सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल – ‘ कालीबंगा ‘ जिसकी खोज सन 1953 में ए. के. घोष ने की थी, यहा ‘कलीबंगा' शब्द का अर्थ है –
काला चबूतरा
काले रंग की मुहर
काली चूडीयाँ
कोइ नहीं
राजस्थान में ग्रीष्म ॠतु में चलने वाली तेज गर्म हवा कहलाती है- आम्र वर्षा
काल बैसाखी
लू
भरभूल्यों
राजस्थान में माउण्टआबू स्थित दिलवाडा के शिल्प स्थापत्य के बेजोड़ नमूने के मंदिर समूह किस धर्म से संबधित है-
जैन
शैव
पारसी
बौद्ध
कौन महाराणा प्रताप का अग्रगामी कहा जाता है -
राणा कुम्भा
राव चन्द्र सेन
राणा उदयसिंह
रावमालदेव
कोपेन के जलवायु प्रदेश वर्गीकरण में राजस्थान की जलवायु में Bshw जलवायु प्रदेश से आशय है–
शुष्क उष्ण मरूस्थलीय प्रदेश
उष्ण कटिबन्धीय जलवायु प्रदेश
अर्द्ध शुष्क प्रदेश
इन में कोई नहीं
प्रसिद्ध झील जो राजस्थान की सबसे ऊंचाई पर स्थित एवं जिसका निर्माण ‘ देवताओं के नाखूनों' से हुआ माना जाता है –
नक्की झील
पुष्कर झील
राजसमंद झील
कावोद झील
कण्ठी कहा पहनी जाती है-
गले में
पैर में
सिर पर
हाथ में
अश्व वंश की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है-
पांचवा
सातवां
दसवां
पहला
राजस्थान की राजभाषा है-
मारवाड़ी
हिन्दी
गुजराती
जयपुरी
“आजादी के दीवाने व जैसलमेर में गुण्डाराज” नामक पुस्तकों के लेखक है-
प्रताप सिंह बाहरठ
दामोदर दास राठी
विजय सिंह पथिक
सागर मल गोपा
निम्न में से किस मुगल बादशाहँ (जहाँगीर,शाहजहाँ, औरगजेब) के साथ कार्य किया-
मिर्जा राजा जयसिंह प्रथम
सवाई जयअसिंह द्वतिय
मानसिंह प्रथम
भगवंत दास