This is a timed quiz.
You have 10 minutes to complete the 10 questions in this quiz.
आमाशय मे पाया जाने वाला एंजाइम है -
टायलीन
ट्रिप्सिन
म्यूसिन
पेपसीन
पैकेट का दूध सरंक्षित किया जाता है -
रसायनों द्वारा
हिमीकरण द्वारा
पाशचुरीकरण द्वारा
किण्वन द्वारा
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
चेड्विक
न्यूटन
थॉमसन
रदरफोर्ड
दाँत कितने प्रकार के होते हैं ?
1
2
3
4
शीशा प्रमुख प्रदूषक है -
वायु
जल
ध्वनि
मृदा
वसा मे घुलनशील विटामिन है -
विटामिन A
विटामिन E & K
विटामिन D
सभी
दूध का फट जाना किस प्रकार का परिवर्तन है ?
मन्द परिवर्तन
तीव्र परिवर्तन
प्राकृतिक परिवर्तन
नियमित परिवर्तन
जन्तु प्रोटीन का उदाहरण है -
दाल
सोयाबीन
दूध
सेम
निम्न मे से कौन सा निष्क्रिय गैस का इलेक्ट्रोनिक विन्यास है ?
2, 6
2, 7
2, 8, 2
2, 8
उदासीनीकरण की अभिक्रिया से बनते हैं -
अम्ल
क्षार
लवण व जल
इनमे से कोई नहीं